कानपुर, 16 मई। कानपुर क्रिकेट एसोसिएसन द्वारा आयोजित जेएन त्रिवेदी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में आईआईटी जिमखाना मैदान पर खेले गए मैच में कैंपस आईआईटी ने गौरव यादव (33 रन), सौरभ शर्मा (13 रन पर 3 विकेट), अभिषेक यादव (18 रन पर 3 विकेट) एवं प्रथम शुक्ला (28 रन पर 3 विकेट) के उम्दा प्रदर्शन के बल पर बीसीए को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बीसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 129 रन बनाए। अचिंत यादव ने 25, शिवांश शर्मा ने 21 और प्रीत सिंह ने 18 रन का योगदान दिया। सौरभ शर्मा, अभिषेक यादव और प्रथम शुक्ला ने 3-3 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में कैंपस आईआईटी ने 31.3 ओवर में गौरव, अविनाश कुमार (26) एवं अर्नब कुलकर्णी के 22 रनों की बदौलत लक्ष्य को 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राम रतन ने 19 पर 4 और जस आनंद ने 1 रन पर 1 विकेट लिया।