फुटसल टूर्नामेंटः अर्मापुर, जेके, कैंट, टैलेंट, हर्ष स्पोर्टिंग, मकबूल ने जीते मुकाबले

 

  • शास्त्री नगर में खेली जा रही नगर निगम फुटसल प्रतियोगिता में खेले गए 7 मुकाबले

कानपुर, 16 मई। जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में शास्त्री नगर फुटसल स्टेडियम में खेली जा रही नगर निगम जिला स्तरीय सीनियर फुटसल टूर्नामेंट में गुरुवार को 7 मैच खेले गए। इन मैचों में मकबूल क्लब ने बीपीएल क्लब को 4-1 से, हर्ष स्पोर्टिंग ने मैचलेस को 5-0 से, टैलेंट ने गोल्डन को 3-2 से, अर्मापुर ने मकबूल बी को 2-1 से, बीपीएल बी ने न्यू ओपी क्लब को 2-1 से, कैंट ने विजय स्पोर्टिंग को 2-1 से तथा जेके फलकॉन क्लब ने रॉयल स्पोर्टिंग को 1-0 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैचों का शुभारंभ फुटबॉल सचिव अजीत सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। ग्राउंड पर डीबी थापा, देबूजीत यादव, प्रदीप मिश्रा, आसिफ इकबाल, प्रशांत सिंह, अमित कुमार आदि नेशनल खिलाड़ियों के साथ क्षेत्रीय पार्षद विनोद गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Comment