वैभव की ऑलराउंड परफॉर्मेंस से HBTU-A बना चैंपियन

 

 

  • HBTU-A ने GLA यूनिवर्सिटी को 31 रन से हराकर खिताबी जीत दर्ज की
  • वैभव के 51 रन और 3 विकेट ने बदली मैच की तस्वीर
  • वैभव को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’, बेस्ट ऑलराउंडर और बेस्ट बल्लेबाज़ का खिताब

 

Kanpur 12 April: वैभव की शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस की बदौलत HBTU-A ने GLA यूनिवर्सिटी को 31 रनों से हराकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें HBTU-A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 122 रन बनाए।

टीम की ओर से वैभव ने शानदार 51 रनों की पारी खेली जबकि शिवम ने 26 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में GLA की ओर से निकुंज ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए GLA यूनिवर्सिटी की टीम 18.4 ओवर में केवल 91 रन पर सिमट गई। उसकी ओर से आर्थ ने 17 और दीपक ने 15 रन बनाए। HBTU-A के लिए वैभव ने 3 और मंझेश ने 2 विकेट झटके।

वैभव को ‘मैन ऑफ द मैच’, ‘बेस्ट बैट्समैन’ और ‘बेस्ट ऑलराउंडर’ का अवॉर्ड दिया गया, जबकि शिवम को भी ‘बेस्ट बैट्समैन’ और निकुंज को ‘बेस्ट बॉलर’ का पुरस्कार मिला।

 

Leave a Comment