अमित एनजे की ऑलराउंड चमक से ‘द ए टीम’ ने फाइनल में बनाई जगह

 

 

  • ऑल बैंकर्स क्रिकेट लीग में ‘द ए टीम’ ने UBI हीरोज को 39 रन से हराया, अमित एनजे बने हीरो
  • अमित एनजे की नाबाद 82 रनों की पारी और 5 विकेट रहे जीत के सूत्रधार
  • जतिन बने मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर, सय्यद फुरकान को मिला बेस्ट बॉलर का खिताब

Kanpur 12 April: ऑल बैंकर्स क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में ‘द ए टीम’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए UBI हीरोज को 39 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ‘द ए टीम’ ने निर्धारित 25 ओवर में 9 विकेट पर 183 रन बनाए। टीम की तरफ से अमित एनजे ने नाबाद 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली जिसमें आठ चौके और पांच छक्के शामिल थे। उनके अलावा कुलदीप सिंह (केडी) ने 27 और सैयद फुरकान अहमद ने 24 रनों का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में UBI हीरोज की ओर से सुनील सिंह और जतिन ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में UBI हीरोज की टीम 21.5 ओवर में 144 रन पर ऑल आउट हो गई। जतिन ने 46 और गौरव ने 24 रनों की पारी खेली। ‘द ए टीम’ की ओर से अमित एनजे ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके जबकि हितेश तिवारी ने 4 विकेट चटकाए।

अमित एनजे को शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। जतिन को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर’ और सैयद फुरकान अहमद को ‘बेस्ट बॉलर’ के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment