हर्ष स्पोर्टिंग बना डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल चैंपियन

 

  • शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के फाइनल में कैंटोनमेंट क्लब को 2-0 से हराया, प्रथम ने दागे दोनों गोल
  • थर्ड प्लेस के मैच में बीपीएल ने विजय स्पोर्टिंग को पेनल्टी शूट आउट में 4–3 से हराया

कानपुर, 28 अप्रैल। शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के फाइनल में हर्ष स्पोर्टिंग ने कैंटोनमेंट क्लब को 2-0 से हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। हर्ष के लिए दोनों गोल प्रथम ने दागे। वहीं थर्ड प्लेस के मैच में बीपीएल ने विजय को पेनल्टी शूट आउट में 4–3 से हराया।

फाइनल मुकाबला बहुत ही ज्यादा संघर्ष से भरा रहा। दोनो टीमों ने एक दूसरों के उपर कई हमले किए, लेकिन हर्ष के प्रथम ने हेड के द्वारा करके हर्ष स्पोर्टिंग को एक गोल की बढ़त दिला दी। उसके बाद कैंटोनमेंट ने कई हमले किए लेकिन हर्ष की रक्षापंक्ति ने उन्हें बचा कर कैंटोनमेंट के खिलाड़ियों की मेहनत में पानी फेर दिया। दूसरा हाफ और भी ज्यादा संघर्षपूर्ण रहा मगर फिर हर्ष के प्रथम ने गोल करके उस बढ़त को 2 –0 कर दिया और ये बढ़त अंत तक बनी रही।

मैच के मुख्य अतिथि डॉक्टर मनीष विश्नोई, विशिष्ट अतिथि के रूप में अरुणकान्त यादव और पूरी फैमिली, इंद्र मोहन रोहतगी, सोहैल अंसारी, इसके अलावा फुटबॉल प्रेसिडेंट मनोज चतुर्वेदी, सचिव अजीत सिंह के साथ सुनील कुमार, एम एम हक, डी बी थापा, किशन अवस्थी, देबुजीत यादव, आनंद शर्मा, प्रदीप मिश्र, अमित कुमार, शरद जैसवाल, अमित नारंग, आसिफ इकबाल, रुद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र यादव, राशिद अहमद मौजूद थे।

इन्हें मिला पुरस्कार

Best player:  mohd.sabir 

Best defender: sudhir yadav

Man of the match: pratham Singh 

Best goalkeeper: rahul singh

Upcoming player: kabir

Leave a Comment