- गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 44 रन से दर्ज की जीत
कानपुर, 1 जून। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा नागेंद्र स्वरूप की स्मृति में आयोजित गोल्ड कप प्राइज मनी क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में शनिवार को जीटीबी वॉरियर्स ने वालिया हेल्थकेयर को 44 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
डीएवी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में जीटीबी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 171 रन बनाए। दानिश अली ने 49, चेतन ने 33 और शिव ने 32 रन का योगदान दिया। वहीं जोंटी ने 4, करनजीत और राजा ने 2-2 विकेट झटके। इसके जवाब में वालिया हेल्थकेयर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन ही बना सकी। अमन ने 51, करनजीत ने 31 और हाशमी ने 11 रन का योगदान दिया। वहीं शेख मुश्ताक ने 4 और सत्येंद्र ने 2 विकेट हासिल किए। शेख मुश्ताक को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।