बैडमिंटन समर कैंप में बारीकियां सीखेंगे नवोदित खिलाड़ी

 

  • जेएमडी वर्ल्ड स्कूल कैंपस में 3 से 7 जून तक आयोजित होगा निशुल्क बैडमिंटन समर कैंप

कानपुर, 1 जून। जेएमडी स्पोर्ट्स एकेडमी 3 से 7 जून 2024 तक 5 दिवसीय बैडमिंटन समर कैंप का आयोजन करने जा रहा है। बालक एवं बालिकाओं के लिए पूरी तरह निशुल्क यह कैंप जेएमडी वर्ल्ड स्कूल कैंपस, मैनावती मार्ग में आयोजित किया जाएगा, जहां चीफ हेड कोच आशीष कुमार गौड़ और हेड कोच महीप सक्सेना खिलाड़ियों को बैडमिंटन की बारीकियों से रूबरू कराएंगे। कोच आशीष कुमार गौड़ ने बताया कि यह कैंप सुबह 7 बजे से 9 बजे तक और शाम को 5 बजे से 7 बजे तक आयोजित होगा। खिलाड़ियों को कैंप में हिस्सा लेने के लिए आधार कार्ड और 2 फोटो लाना अनिवार्य होगा। इस कैंप के माध्यम से युवाओं को बैडमिंटन की स्किल्स के साथ-साथ बारीक से बारीक जानकारी दी जाएगी, ताकि वो इस खेल में अपना भविष्य संवार सकें।

 

Leave a Comment