डायमण्ड व केडीएमए की शानदार जीत

 

 

  • सीनियर डिवीजन मुकाबलों में सोनेट व कानपुर क्रिकेटर्स को हराया

 

Kanpur 16 April: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत ‘सीनियर डिवीजन’ के दो मुकाबले मंगलवार को खेले गए, जिसमें डायमण्ड क्लब और केडीएमए की टीमों ने प्रभावशाली जीत दर्ज की।

सोनेट को रौंदा डायमण्ड क्लब ने

मैदान: राष्ट्रीय ग्राउंड

डायमण्ड क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.5 ओवर में 245 रन बनाए। शिवांश यादव ने 88 रन, सुव्रत तिवारी ने 58 रन और सूर्याश त्रिपाठी ने 26 रन का योगदान दिया। सोनेट के गेंदबाज़ आकाश कुमार राठौर ने 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए। जवाब में सोनेट क्लब 16.3 ओवर में मात्र 101 रन पर सिमट गया।

अवयक्त पांडे ने सर्वाधिक 35 रन बनाए जबकि श्रीजन राय ने 19 रन जोड़े। डायमण्ड क्लब की ओर से अर्जुन पांडे ने केवल 6 रन देकर 5 विकेट लिए और संदीप पटेल ने हैट्रिक सहित 4 विकेट चटकाए।

परिणाम: डायमण्ड क्लब ने मुकाबला 144 रन से जीता।

केडीएमए की शानदार रनचेज

मैदान: कानपुर साउथ-ए

पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर क्रिकेटर्स ने 9 विकेट पर 237 रन बनाए। समन्वय दीक्षित ने 74 रन, आकाश त्रिवेदी ने 58 रन, प्रशांत अवस्थी ने 37 रन और अमन भदौरिया ने 27 रन बनाए। केडीएमए की ओर से विकास सिंह ने 3 विकेट, आदर्श सिंह और सौरभ सिंह ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में केडीएमए ने 33.4 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुधांशु चौरसिया ने 62 रन, सत्यम दीक्षित ने 43 रन, आदर्श सिंह ने 36 रन, सुमित सिंह राठौर ने 24 रन, माही कटियार ने 23 रन और सौरभ सिंह ने नाबाद 25 रन बनाए।

परिणाम: केडीएमए ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।

 

Leave a Comment