क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर में वार्षिक खेल समारोह का भव्य समापन

 

 

  • खेल भावना, उत्कृष्ट प्रदर्शन और उत्साह के साथ संपन्न हुआ वार्षिक आयोजन

 

Kanpur 25 February: क्राइस्ट चर्च कॉलेज, कानपुर में वार्षिक खेल समारोह के अंतिम दिन का शुभारंभ भव्यता के साथ हुआ। सुबह 10:30 बजे डॉ. आशीष कुमार दुबे के उद्घाटन भाषण के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट श्री अभिषेक पांडे, मुख्य संरक्षक प्रो. जोसेफ डेनियल, उप प्राचार्य प्रो. श्वेता चंद और विशिष्ट अतिथि सुश्री छवि यादव का स्वागत बैज पिनिंग और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया।

ध्वजारोहण और मशाल रिले से बढ़ी गरिमा

प्रधानाचार्य प्रो. जोसेफ डेनियल ने प्रेरणादायक भाषण देकर स्वस्थ शरीर और मस्तिष्क के महत्व को समझाया। शपथ ग्रहण और ध्वजारोहण के बाद, मशाल रिले के साथ वार्षिक खेल समारोह का आधिकारिक उद्घाटन किया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा आकर्षक सजावट की गई, जिसमें ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर की रंगोली, जिसे एनएसएस स्वयंसेवक शिवांग शुक्ला ने बनाया था, मुख्य आकर्षण रही।

 

प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

10 अलग-अलग खेल प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

1500 मीटर दौड़: कुलसुम और इरफान ने स्वर्ण पदक जीते।

100 मीटर दौड़: नबील और अलीशा विजेता रहे।

ओवरऑल चैंपियंस: पुरुष वर्ग में नबील सरताज और महिला वर्ग में अलीशा को चैंपियंस ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। दोनों ने 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते।

सम्मान समारोह और समापन

मुख्य अतिथि श्री अभिषेक पांडे ने विश्वविद्यालय स्तर पर पदक विजेता और कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने वाले उत्तर क्षेत्र एवं अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेलों के एथलीटों को सम्मानित किया। डॉ. निरंजन स्वरूप ने धन्यवाद ज्ञापन देकर समारोह का समापन किया।

छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा आयोजन

इस पूरे आयोजन ने छात्रों में खेल भावना, टीम वर्क और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया। छात्र समन्वयक आर्यन और आयुष के साथ स्पोर्ट्स एडवायजरी कमेटी की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही।

 

Leave a Comment