- भारत में मार्शल आर्ट्स की प्रगति की दिशा में बड़ा कदम
Kanpur 25 February: नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में बेंगलुरु में टेक्निकल सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एवं फाउंडर सिहान बाबुल वर्मा और कोऑर्डिनेटर विजय कुशवाहा ने किया। इस ऐतिहासिक आयोजन में 150 से अधिक राज्यों के मार्शल आर्ट्स खिलाड़ियों और कोचों ने भाग लिया और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सम्मानित हुए।
गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाई शोभा
इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई—
श्री बाबुल वर्मा (संस्थापक एवं महासचिव, नानचाकू एसोसिएशन ऑफ इंडिया)
वी. रवि (कर्नाटक राज्य अध्यक्ष)
सी. पी. पेंचालैया (कर्नाटक राज्य सचिव)
मुख्य अतिथि श्री मुनिरत्न (विधायक, राजा राजेश्वरी नगर, पूर्व सांसद, कर्नाटक सरकार)
स्मृति सुंदंदम्मा (भाजपा नेता एवं समाजसेवी)
इनके अलावा अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने भी इस आयोजन को अपना समर्थन दिया।
राष्ट्रीय पदाधिकारियों को विशेष धन्यवाद
राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ. रोहित सक्सेना
राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक विजय कपूर
इन दोनों व्यक्तियों के समर्थन ने इस सेमिनार को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारत में नानचाकू को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प
यह सेमिनार नानचाकू समुदाय को सशक्त बनाने और भारत में इस मार्शल आर्ट को पुनः प्रतिष्ठित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ। आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों और समर्थकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।