- लखनऊ ट्रायल में शानदार प्रदर्शन, तीसरा स्थान हासिल
Kanpur 03 March: यूथ आर्चरी एकेडमी, किदवई नगर, कानपुर की प्रतिभाशाली तीरंदाज गौरी भदौरिया ने 14वीं NTPC मिनी सब-जूनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता – 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। यह प्रतियोगिता 25 से 30 मार्च 2025 तक गुंटूर, आंध्र प्रदेश में आयोजित होगी।
राज्य स्तरीय ट्रायल में बेहतरीन प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश तीरंदाजी संघ द्वारा 2 मार्च 2025 को लखनऊ स्थित एलडीए तीरंदाजी अकादमी ग्राउंड में राज्य स्तरीय मिनी सब-जूनियर ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में रिकर्व-बो बालिका वर्ग प्रतिस्पर्धा में गौरी भदौरिया ने तीसरा स्थान हासिल कर अपना स्थान नेशनल प्रतियोगिता के लिए पक्का किया।
गौरी की सफलता पर शुभकामनाओं की बौछार
गौरी भदौरिया की इस उपलब्धि पर जिला तीरंदाजी संघ, कानपुर नगर के अध्यक्ष श्रेयांश कपूर, महासचिव राजा भरत अवस्थी, सह-सचिव एवं कोच संदीप कुमार पासवान तथा यूथ आर्चरी अकादमी के कोच फागु महातों व दीपक शर्मा ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।