कानपुर, 28 मार्च। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं गांधीग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये क्र्वाटर फाइनल मैच में गांधीग्राम ने एकतरफा मुकाबले में स्पोर्टिंग यूनियन को हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।
गांधीग्राम ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 297 रन बनाए। सलमान खुर्शीद ने 102, अंकित मौर्य ने 93 एवं आदित्य भूषण ने नाबाद 35 रन बनाए। आदित्य वर्मा ने 55 पर 2 एवं अभिजीत सिंह ने 57 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में स्पोर्टिंग यूनियन की टीम 24.4 ओवर में 165 रन पर ऑल आउट हो गई। अर्पित अवस्थी ने 52, विष्णु बाजपेयी ने 24, नितिन तिवारी ने 20 एवं अभय सिंह ने नाबाद 20 रन बनाए। निखिल कटियार ने 42 पर 4, आलोक कुमार ने 23 पर 2 एवं अनुराग यादव ने 42 रन पर 2 विकेट चटकाए।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन अमिताभ बाजपेयी (विधायक, आर्यनगर विधानसभा) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत क्लब के सचिव आयुष अग्रवाल ने किया। मैन ऑफ दी मैच सलमान खुर्शीद को भी पुरस्कृत किया गया।