- केडीएमए क्रिकेट लीग में खेले गए दो रोमांचक मुकाबले
Kanpur 17 December: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के तहत खेले गए दो मैचों में गांधीग्राम और सुपीरियर स्प्रिट की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
पहला मैच: गांधीग्राम बनाम फ्रेंड्स स्पोर्टिंग यूनियन
मैदान: सप्रू
गांधीग्राम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.1 ओवरों में 248 रन बनाए।
आर्यन पाल: 57 रन
विशाल: 27 रन
आयुष अग्रवाल: 24 रन
नीरज: 23 रन
फ्रेंड्स स्पोर्टिंग यूनियन के गेंदबाजों में कृष्णा और भानू प्रताप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। कृष्णा ने 38 रन देकर 3 विकेट और भानू प्रताप ने 47 रन देकर 3 विकेट लिए।
जवाब में फ्रेंड्स स्पोर्टिंग यूनियन की पूरी टीम 28.4 ओवरों में केवल 54 रनों पर सिमट गई।
भानू प्रताप सिंह: 10 रन
नीरज: 11 रन देकर 4 विकेट
तुषार: 10 रन देकर 3 विकेट
परिणाम: गांधीग्राम 194 रनों से विजयी।
दूसरा मैच: सुपीरियर स्प्रिट बनाम बीसीए
मैदान: एचएएल
सुपीरियर स्प्रिट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 ओवरों में 167 रन बनाए।
लव गर्ग: 34 रन
विकास तिवारी: 48 रन नाबाद
अलंकृत तिवारी, अभय वर्मा और राहुल यादव: 2-2 विकेट
बीसीए की टीम 39.2 ओवरों में 135 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
संचय तिवारी: 38 रन
निष्कर्ष श्रीवास्तव: 16 रन देकर 4 विकेट
नितिन तोमर और सत्य कुमार: 2-2 विकेट
परिणाम: सुपीरियर स्प्रिट 32 रनों से विजयी।