निशुल्क शतरंज शिविर का आयोजन, शनिवार और रविवार को बच्चे सीखेंगे शतरंज के गुर

 

कानपुर। आर्य नगर स्थित “बाल निकुंज ” में कानपुर चेस एसोशिएशन एवं कानपुर स्पोर्ट्स फाउडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “निशुल्क शतरंज शिविर” का आयोजन किया गया। विशेष अतिथि डॉ० इंद्र मोहन रोहतगी (डायरेक्टर यूनाइटेड पब्लिक स्कूल) ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। इसके पूर्व कमल खेमानी ने विशेष अतिथि केएसएफ के ‘सचिव’ जय बजाज, पूर्व सचिव ‘सुलेमान’ एवं प्रशिक्षक हरीश रस्तोगी का बुके देकर स्वागत किया। सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को चलने वाले शिविर में अभी तक 15 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। डा० इंद्र मोहन रोहतगी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु कहा कि जो खिलाड़ी शिविर के अंत में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उनको क्रमशः रुपया 1000, रूपया 700 व रुपए 500 नगद प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर आशु मल्होत्रा, फजल अहमद, राजेश जायसवाल, मोनू पाठक, अनिल बाजपेई, ऋषभ निषाद व अभय त्रिवेदी मौजूद थे। यह जानकारी कानपुर चेस एसोशिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी।

Leave a Comment