रोवर्स, साउथ जिमखाना एवं सर पदमपत सिंहानिया ने जीते मुकाबले

 

कानपुर, 10 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैचों में रोवर्स, साउथ जिमखाना एवं सर पदमपत सिंहानिया ने जीत हासिल की।

आईआईटी मैदान में कानपुर रोवर्स ने आईआईटी कानपुर की टीम को 7 विकेट से हराया। आईआईटी कानपुर की टीम 17.2 ओवर में 48 रन पर ऑल आउट हो गई। सूरज कुमार ने 11 रन बनाए। फैज अहमद ने 11 पर 5, आकिब अब्बासी ने 5 रन पर 3 विकेट चटकाए। जवाब में कानपुर रोवर्स ने 9.3 ओवर ने 3 विकेट पर 49 रन बनाकर मैच पर कब्जा जमाया। फैज अहमद ने 36 रन बनाए। अंकुल कुमार ने 6 रन पर 2 विकेट किए।

सर पदमपत सिंहानिया मैदान पर सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स एकादमी ने सोनेट क्लब को 64 रनों से शिकस्त दी। सर पदमपत सिंहानिया स्पोर्ट्स एकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 234 रन बनाए। भव्य तिवारी ने 91, अमन गुप्ता ने 46, सुरेन्द्र सिंह ने 31 एवं अक्षय प्रताप ने 20 रन का योगदान दिया। आलोक साहू ने 25 पर 3, अब्दुल अतफ खान ने 44 पर 3 एवं सौरभ यादव ने 56 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सोनेट क्लब की टीम 32.3 ओवर में 170 रन पर ढेर हो गई। हेमन्त अवस्थी ने 63 एवं अवयक्त पाण्डे ने 30 रन बनाए, जबकि अभयराज यादव ने 51 पर 4, भव्य तिवारी ने 45 पर 3 एवं अर्पित सिंह ने 23 रन पर 2 विकेट झटके।

एचबीटीयू मैदान पर साउथ जिमखाना ने एचबीटीयू को 138 रन से मात दी। साउथ जिमखाना ने 39.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। कृष्ण बाली ने 58, दिव्यांशु साहू ने 33 एवं अभिनव यादव ने 23 रन बनाए। अपूर्व अवस्थी ने 31 पर 3 एवं शुभम पाल ने 49 रन पर 2 विकेट हासिल किए। जवाब में एचबीटीयू की टीम 15.1 ओवर में 58 रन पर ऑल आउट हो गई। अभिसार अग्रहरी ने 16 रन बनाए। दिलीप पटेल ने 20 पर 3, अखिलेश यादव ने 7 पर 2 राघवेन्द्र कुमार ने 9 पर 2 एवं शुभम त्रिपाठी ने 15 रन पर 2 विकेट चटकाए।

Leave a Comment