फुटबॉल समर कैंप 1 जून से शास्त्री नगर के फुटसल ग्राउंड में

 

कानपुर, 31 मई। जिला फुटबॉल संघ कानपुर नगर के तत्वाधान में 1 जून से शास्त्री नगर में स्थित फुटसल ग्राउंड पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक समर कैंप का आयोजन नेशनल खिलाड़ी देबूजीत सिंह यादव और शरद जैसवाल की देख रेख होने जा रहा है। इनके अलावा कई नेशनल खिलाड़ी और कोच भी खिलाड़ियों को फुटबॉल बारीकियों को सिखाते हुए नजर आएंगे।

कानपुर के रेफरियों ने नेशनल सेमिनार में लिया हिस्सा

प्रयागराज में उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के तत्वाधान में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा फुटबॉल रेफरी सेमिनार चार दिवसीय (27 मई से 30 मई तक) प्रयागराज के जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में आयोजित किया गया, जिसका आयोजन जिला फुटबॉल संघ प्रयागराज द्वारा किया गया। इसमे एआईएफएफ के जम्मू कश्मीर से आए मो. नजीर अहमद भट्ट (एआईएफएफ के इंस्ट्रक्टर एवं जोनल रेफरी डेवलपमेंट ऑफिसर) और दिल्ली से आए मो. रिजवान (पूर्व फीफा रेफरी एवं एसेसर एआईएफएफ) ने फुटबॉल रेफरियों को नए नए नियमों से अवगत कराया और इसके बाद फिटनेस परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा ,लिखित परीक्षा भी कराई जिसमे प्रदेश के 51 पुरुष रेफरी और 9 महिला रेफरियों ने भाग लिया। इसमे कानपुर मंडल से अमित नारंग, देबूजीत सिंह यादव, बलविंदर सिंह, प्रदीप मिश्रा, अमित कुमार और श्याम जी ने भाग लिया। यह जानकारी जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह द्वारा दी गई।

Leave a Comment