फैज और यावर ने ऐसी खेली फुटबॉल की हर कोई रह गया हैरान

 

2-2 गोल दागकर दोनों खिलाड़ियों ने गोल्डन क्लब को आरएफसी क्लब पर दिलाई 5-0 की बड़ी जीत, रायल क्लब ने भी दर्ज की जीत

कानपुर। पालिका स्टेडियम में जिला फुटबॉल संघ के बैनर तले खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव मेमोरियल जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को गोल्डन क्लब ने आरएफसी क्लब को 5-0 से हरा दिया। वहीं दूसरे मैच में रायल क्लब ने मकबूल क्लब को 1-0 से शिकस्त दी। गोल्डन क्लब की ओर से फैज खान व यावर खान ने 2-2 गोल दागे। गोल्डन के फैज खान को उनके बेहतरीन खेल के लिए सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। दूसरे मुकाबले में मकबूल क्लब की ओर से रायल क्लब को कड़ी टक्कर मिली। पहला हाफ गोलरहित रहा, लेकिन दूसरे हाफ में रायल की टीम मैच का एकमात्र गोल दागने में सफल रही। रायल के डिफेंडर सुमित को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में चुना गया। दूसरे मैच में रनवीर मलिक व मो. शरीफ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्वागत फुटबॉल सचिव अजीत सिंह ने किया। इस अवसर पर एमएम हक, डीबी थापा, शरद जैसवाल, संजय पाल, वीरेंद्र कुमार, अमित नारंग, राशिद अहमद मौजूद रहे।

देखिए मैच की झलकियां…

खिलाड़ियों के तालमेल का दिखा मैजिक।
मैदान पर स्ट्राइकर्स की रही धूम।
तेज रफ्तार खिलाड़ी मैदान पर छाए रहे।
कुछ खिलाड़ियों ने गेंद पर कंट्रोल से किया चकित।
गेंद के कश्मकश करते दिखे खिलाड़ी।
मैच से पहले उत्साहित दिखीं दोनों टीमें।
हेडर का भी दिखा इस्तेमाल।
पदाधिकारियों ने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत।

 

Leave a Comment