नीरज चोपड़ा की उपलब्धि का जश्न मनाएगा पूरा उत्तर प्रदेश

 

  • 7 अगस्त को यूपी में मनाया जाएगा राष्ट्रीय भाला दिवस, जिलों के बाद राज्य स्तर पर भाला फेंक प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

कानपुर। 7 अगस्त 2020, वो दिन जब भारत के बेटे और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था। हर भारतवासी उस गौरवशाली पल का गवाह बना और शायद ही वह क्षण कोई भूल सके। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया किसी को वह पल भूलने भी नहीं देगा, क्योंकि उसने इस दिन (7 अगस्त) को राष्ट्रीय भाला दिवस के रूप में सेलिब्रेट करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन ने जिला और राज्य स्तर पर इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए अपना शेड्यूल जारी किया है।

उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन ने सभी जिला एथलेटिक्स संघों को पत्र लिखकर कहा है कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है और हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि दूसरा राष्ट्रीय भाला दिवस 2023 उत्तर प्रदेश से सभी जिलों में भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित हो और इसका समापन 7 अगस्त को उत्तर प्रदेश राज्य प्रतियोगिता के रूप में हो। इस पत्र के अनुसार समस्त जिला संघ 28 जुलाई से 3 अगस्त के बीच किसी तारीख में विभिन्न वर्गों में भाला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन कराएंगे। इसमें 14 वर्ष से कम, 16 वर्ष से कम, 18 वर्ष से कम, 20 वर्ष से ऊपर बालक और बालिकाओं की प्रतियोगिता कराई जाएगी। इसमें समस्त जिलों के विभिन्न स्कूलों और क्लबों के एथलीट हिस्सा लेंगे।

7 अगस्त को उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ द्वारा प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी। इसमें इन्हीं वर्गों में संबद्ध जिलों के एथलीट हिस्सा लेंगे। प्रत्येक वर्ग के पहले तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार, पदक और डिप्लोमा से सम्मानित किया जाएगा। दूसरे राष्ट्रीय भाला दिवस 2023 (यूपी) में वास्तविक रूप से भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्मारिका प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।

Leave a Comment