ड्राईडेन्ट XI ने जीता SCL 18 का खिताब

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • जे.के. स्ट्राईकर को 21 रनों से हराया, 5 विकेट लेकर वत्सल बने मैन आफ द मैच 

कानपुर, 28 अप्रैल। वीरेंद्र स्वरूप क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित S.C.L. 18 का फाईनल मुकाबला रविवार को डी.ए.वी. क्रिकेट ग्राउण्ड पर ड्राईडेन्ट व जे.के. स्ट्राईकर के बीच खेला गया जिसमें ड्राईडेन्ट इलेवन की टीम 21 रनों से जीत दर्ज कर विजेता बनी। ड्राईडेन्ट XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 200 रन बनाए, जिसमें देवांश ने 83, भावी ने 79 रनों का योगदान दिया। आदित्य ने 04 विकेट प्राप्त किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जे.के. स्ट्राईकर की टीम अपने 18 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी जिसमें जिवेश ने 79 व अखिलेश ने 43 रनों का योगदान दिया। वत्सल सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक समेत 05 विकेट प्राप्त किए। 

फाइनल मैच में के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक हसन रूमी रहे। मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वत्सल सिंह को रवि सक्सेना ने प्रदान किया। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार देवांश स्वरूप को वरिष्ठ खिलाड़ी हसमत हुसेन ने प्रदान किया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार गुलाम अहमद को पूर्व रणजी खिलाड़ी ओ. पी. तिवारी ने प्रदान किया। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भावी तिवारी को पूर्व रणजी खिलाड़ी व चयनकर्ता रामगोपाल शर्मा ने प्रदान किया। आए हुए अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को मो. याकूब ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कोच एहसान इमरान ने एक स्पेशल प्राइज अनुभव को एक बेट देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि हसन रूमी ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रूप से पवन अग्रवाल, मृदुल बादशाह, संजीव शमी, परवेज अहमद, असलम, मो फरीद, विशाल, राहुल, सुनील और संदीप आदि उपस्थित रहे। एहसान इमरान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Comment