डॉ. संजय कपूर बने फिडे इंडिया जोन के नए अध्यक्ष

 

  • एआईसीएफ की वार्षिक बैठक में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने सर्वसम्मति से लगाई फैसले पर मोहर
  • एआईसीएफ अध्यक्ष के रूप में भारतीय शतरंज को शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका चुके हैं डॉ. संजय कपूर

कानपुर, 25 जुलाई। भारतीय शतरंज को शिखर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर को फिडे इंडिया जोन का अध्यक्ष (3.7) चुना गया। एआईसीएफ की वार्षिक बैठक में अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने सर्वसम्मति से इस फैसले पर मोहर लगाई।

4 साल के लिए मिली जिम्मेदारी

अहमदाबाद में हुई एआईसीएफ की इस वार्षिक बैठक में डॉ. संजय कपूर को 4 साल के लिए जोन अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। इस महत्वपूर्ण क्षण पर बोलते हुए डॉ. संजय कपूर ने शतरंज के लिए सर्वस्व देने का भरोसा दिलाया। 

फिडे इंडिया जोन का अध्यक्ष चुना जाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं हमेशा से ही चेस को बढ़ावा देने के लिए अपना शत प्रतिशत देता आया हूं और आगे भी देश के हर कोने में शतरंज के विकास को लेकर प्रतिबद्ध रहूंगा। 44वें शतरंज ओलंपियाड के साथ मेरे अनुभव ने मुझे हमारी अविश्वसनीय क्षमता दिखाई है और मैं भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शतरंज के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मेरी नजरों से देखिए मुझे हर राज्य में एक ग्रैंडमास्टर तैयार होता नजर आ रहा है।”

डॉ संजय कपूर

उपलब्धियों भरा रहा एआईसीएफ अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल

संजय कपूर भारत में शतरंज ओलंपियाड के 44वें संस्करण के सफल मंचन में सबसे आगे रहे हैं। जब भारत ने शतरंज ओलंपियाड के 44वें संस्करण की मेजबानी की थी तब वह एआईसीएफ अध्यक्ष थे। इतना ही नहीं 20 जुलाई को हुए अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस से FIDE ने 24 घंटों में सबसे अधिक ऑनलाइन और ओवर-द-बोर्ड खेले जाने वाले खेलों के लिए अपना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने का प्रयास भी शुरू किया है, जिसमें वैश्विक स्तर पर लगभग 350 आयोजनों में 109 से अधिक राष्ट्रीय महासंघों और प्रमुख ऑनलाइन शतरंज प्लेटफार्मों ने भाग लिया।

पेरिस में अपने 100 साल पूरे होने का जश्न मना रही FIDE के इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अरकडी ड्वोरकोविच सहित पूर्व विश्व चैंपियन विशी आनंद, झू चेन, एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक के अलावा फ्रांस और दुनिया भर के कई प्रसिद्ध खिलाड़ियों और FIDE के अधिकारियों ने शिरकत की।

Leave a Comment