- सेमीफाइनल में श्रीराम एजुकेशन ने डीपीएस बर्रा को 3-0 से तो पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने ऐलनहाउस पनकी को 2-0 से पराजित किया
कानपुर, 25 जुलाई। ऐलन हाउस स्कूल, रूमा में खेली जा रही केएसएस फुटबॉल प्रतियोगिता में श्रीराम एजुकेशन सेंटर तथा पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन की टीमों ने फाइनल में जगह बना ली। श्रीराम एजुकेशन ने सेमीफाइनल में डीपीएस बर्रा को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में पूर्णचंद्र विद्यानिकेतन ने ऐलनहाउस पनकी को 2-0 से पराजित किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्रधानाचार्य डॉ. कीर्ति चौधरी ने कहा कि फुटबॉल मैच जैसे आयोजन विद्यार्थियों को एकता और टीम भावना के महत्व को सिखाते हैं। हमें सभी खिलाड़ियों की प्रतिभा और उत्साह देखकर गर्न हो रहा है। प्रतियोगिता में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू गुप्ता, समीक्षक के रूप में गैंजेस स्कूल रूमा की प्रधानाचार्य प्रभा चावला तथा फुटबॉल संघ के सचिव अजीत सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन विद्यालय के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर डॉ. खालिद अजीम खान तथा क्रिकेट कोच मोहम्मद शारिक ने किया।