डीपीएस कल्याणपुर ने जीता सीबीएसई बालिका 19 वर्ग का बैडमिन्टन खिताब

 

  • फाइनल में डी पी एस वाराणसी को 2-1 से हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

कानपुर। सीबीएसई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता 26 से 28 अक्टूबर का सफल आयोजन इलाहाबाद पब्लिक स्कूल प्रयागराज में हुआ। इसमें अंडर 19 बालिका वर्ग में डीपीएस कल्याणपुर कानपुर ने गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल तथा शहर का नाम रोशन किया। फाइनल मुकाबले में डीपीएस. कल्याणपुर ने डीपीएस वाराणसी टीम को 2-1 से हराया तथा डीपीएस कल्याणपुर की वैष्णवी राजपूत को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार दिया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अर्चना निगम ने विजेता टीम को शानदार जीत के लिये बधाई दी। यह टीम नवम्बर में झुनझुनू, राजस्थान में होने वाली सीबीएसई नेशनल टीम चैम्पियनशिप में भाग लेगी। 

प्रतियोगिता के तहत अंडर 19 आयु वर्ग में खेली 32 टीमों में झारखण्ड, बिहार एवं यू पी की टीम शामिल हुईं। सभी स्टेट के 150 से अधिक खिलाड़ियों ने आयु वर्ग बालिका – 19 में अपना प्रदर्शन किया। सीबीएसई ईस्ट जोन में यूपी के विभिन्न जिले और बिहार के विभिन्न जिले एवं झारखण्ड के विभिन्न जिलों से 400 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

 

Leave a Comment