इंटर कॉलेज क्रिकेट में जागरण कॉलेज का जीत से आगाज

 

  • क्राइस्ट चर्च कालेज को 12 रन से मात दी

कानपुर। छत्रपति साहुजी महाराज विश्वविद्यालय के अन्तर्गत अन्तरमहाविद्दालयी क्रिकेट (पुरुष) प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन डी ए वी कालेज कानपुर द्वारा किया गया। मंगलवार को जागरण कालेज ऑफ साइंस आर्ट एण्ड कामर्स ने क्राइस्ट चर्च कालेज को 12 रन से मात दी। जागरण कालेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर मे 6 विकेट पर 170 रन बनाए, जिसमे चैतन्य ने 41, सुमित ने 37 व आयुष ने 33 रनो का योगदान किया। शिवम एवम प्रतिक ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब मे खेलने उतरी क्राइस्ट चर्च कालेज की टीम 25 ओवर मे 8 विकेट खोकर 158 रन ही बना सकी, जिसमे नितिन ने 46 व आकाश ने 30 रन का योगदान किया। सुमित व उज्जवल ने 2-2 विकेट लिए।

इससे पहले, प्रतियोगिता का उद्घाटन एसीपी कानपुर रंजीत कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ पुष्पेन्द्र त्रिपाठी, डॉ रजत, डॉ पंकज टण्डन, डॉ सुनित, एवम समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। आयोजन सचिव मृत्युंजय कुमार सिन्हा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आए हुए सभी दर्शको व खिलाडियो का आयोजन सचिव ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment