रन फॉर यूनिटी के विनर्स ने जीता दिल

 

 

  • कैंटोमेंट बोर्ड द्वारा संचालित सिल्वर ओक स्कूल काकोरी के द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन

कानपुर। एकता दिवस (नेशनल यूनिटी डे) 2023 मंगलवार को रन फॉर यूनिटी एक दौड़ का आयोजन कैंटोमेंट बोर्ड द्वारा संचालित सिल्वर ओक स्कूल काकोरी के द्वारा किया गया। रन फॉर राष्ट्रीय एकता दिवस 2023 पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की फोटो पर प्रधानाचार्य माया देवी, अंजू देवी, आशा बिजलानी, सत्येंद्र सिंह यादव, सुमित यादव, मनोज, अमित यादव, कीर्ति सिंह, स्नेहा यादव, सीमा, एकता, अनपूर्णा, रसमी, शिवम, ऋतिक के द्वारा माला अर्पण कर के सभी छात्रों ने राष्ट्रीय एकता पर शपथ ली और रन फॉर राष्ट्रीय एकता दिवस दौड़ में जीतने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

देखिए रन फॉर यूनिटी की एक झलक

Leave a Comment