राष्ट्रीय रोड और माउण्टेन बाइक चैम्पियनशिप 2023-24 में अपना जलवा दिखाएंगे यूपी के साइक्लिस्ट

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश रोड साइकिलिंग का तो 10 दिसंबर को उत्तर प्रदेश माउण्टेन बाइक साईकिलिंग कानचयन ट्रायल आयोजित होगा

कानपुर। राष्ट्रीय रोड और माउण्टेन बाइक चैम्पियनशिप 2023-24 में उत्तर प्रदेश की साईकिलिंग टीम भी हिस्सा लेगी। टीम का चयन ट्रायल के आधार पर होगा। 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश रोड साइकिलिंग का चयन ट्रायल आयोजित होगा। ये ट्रायल प्रातः 8.00 बजे से शुरू होगा और लगभग शाम 4.00 बजे तक चलेगा। इसमें विभिन्न जिलों के लगभग 60-70 महिला एवं पुरुष साइकलिस्टों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इसी तरह, 10 दिसंबर को उत्तर प्रदेश माउण्टेन बाइक साईकिलिंग चयन ट्रायल आयोजित होगा। ये ट्रायल प्रातः 8. 00 बजे शुरू होगा एवं दोपहर 2.00 बजे तक चलेगा। इसमें विभिन्न जिलों के लगभग 25-30 महिला एवं पुरूष साइकलिस्टों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इन दोनों ट्रायल में 12 से 14 वर्ष, 15 से 16 वर्ष, 17 से 18 वर्ष एवं 19 साल या इससे अधिक उम्र (35 वर्ष तक) के यूथ ब्वायस सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के पुरूष एवं महिला साईकलिस्ट प्रतिभाग कर सकते है। यूथ ब्बायस सब-जूनियर एवं जूनियर साईकिलिस्ट को अपनी उम्र का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। वह प्रमाण-पत्र की कापी साथ में लेकर आएं। सीनियर साईकिलिस्ट का भी हाईस्कूल की मार्कशीट या आधार कार्ड प्रस्तुत करना होगा, क्योंकि इन सभी साईकिलिस्टों को साईकिलिंग फेडरेशन आफ इण्डिया, नई दिल्ली के द्वारा राइडर लाइसेंस जारी किया जाएगा। तीनों ट्रायल ट्रान्स गंगा सिटी में गेट न० 2 के अन्दर, सरईया रेलवे क्रासिंग के पास, उन्नाव में आयोजित किये जायेगे।

इच्छुक साईकलिस्ट (किस ट्रायल में भाग लेना है के नाम के साथ) अपनी प्रविष्ट (अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, पिन कोड, मोबाईल नम्बर के साथ लिखकर) आर.के. गुप्ता के मोबाईल नम्बर 9450935050 पर वाटसअप करें। राइडर लाइसेंस के लिये 2 फोटो भी साथ में लायें।

Leave a Comment