अपने खिलाड़ियों की छूटी परीक्षाओं को दोबारा आयोजित करेगा CSJMU

 

  • ऑल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता के कारण परीक्षा नहीं दे सके 34 खिलाड़ियों के लिए परीक्षा की तिथि घोषित

कानपुर, 12 अप्रैल। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्विद्यालय नई खेल नीति 2023 के तहत उन सभी छात्रों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित करने जा रहा है, जिनकी ऑल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिता 2023-24 में भाग लेने के कारण परीक्षा छूट गई थी। योजना के अनुसार परीक्षा 15 से 19 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। इस निर्णय का सीधा लाभ कुल 34 विद्यार्थियों/खिलाड़ियों को प्राप्त होगा। 

विश्विद्यालय द्वारा जारी कार्यालय-ज्ञापन के अनुसार सत्र 2023-24 में अन्तर विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के फलस्वरूप विश्वविद्यालय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं की छूटी हुई परिक्षाएं 15 अप्रैल से डिपार्टमेन्ट ऑफ फिजिकल एजूकेशन, सीएसजेएम विवि परिसर, कानपुर में सम्पन्न करायी जायेगी, जिसका परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.csjmu.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। अतः प्रभारी, खेल-कूद विभाग एवं सम्बन्धित महाविद्यालयों के प्राचार्य / प्राचार्या से अपेक्षा की जाती है कि उक्त परीक्षा कार्यक्रम से सम्बन्धित छात्र/छात्राओं को अवगत कराने का कष्ट करें। इसके साथ ही इसमें कहा गया है कि डॉ० आशीष कटियार, सहायक आचार्य, शारीरिक शिक्षा विभाग को परीक्षा केन्द्र का केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Leave a Comment