CPL 2.0: सीएम गोरखपुर की 255 रनों से बड़ी जीत

 

  • Pool B के पहले मैच में बी पी एम जी अयोध्या को दी करारी मात, तरुण द्विवेदी ने खेली 142 रन की पारी तो अक्षत और श्रेयांश ने लिए 3-3 विकेट

कानपुर, 3 मई। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 में सातवां मैच और pool B का पहला मैच बी पी एम जी अयोध्या और सी एम गोरखपुर के बीच खेला गया, जिसमें सी एम गोरखपुर की टीम 255 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

बी पी एमजी अयोध्या ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और सी एम गोरखपुर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। निर्धारित 30 ओवरों में सी एम गोरखपुर ने तरुण द्विवेदी के शानदार 68 बालों पर 142 रन और दिव्यांश के 61 बाल 69 रन के बदौलत 332 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बी पी एम जी अयोध्या की तरफ से आशुतोष व मनीष कुमार को 4-4 विकेट मिले। जवाब में उतरी बी पी एम जी अयोध्या की टीम 87 रनों पर सिमट गई। सी एम गोरखपुर के अक्षत और श्रेयांश को 3-3 विकेट व बृजेश एव प्रखर को 2-2 विकेट मिले। मैच के मैन ऑफ द मैच तरुण द्विवेदी रहे। वहीं फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार मनीष मिश्रा को मिला। मुख्य अतिथि सदस्य विधानसभा परिषद उन्नाव अरुण पाठक व विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रणजीत राय एव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवांग मिश्रा रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह जानकारी CPL कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment