- 12 से 21 जुलाई तक कानपुर में होगा खेलों का महाकुंभ, 23 खेलों में दिखेगी छात्र खिलाड़ियों की प्रतिभा
- मुख्यमंत्री की स्वीकृति से आयोजन को मिली नई ऊर्जा, खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर
Kanpur 4 June:
कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव श्री रजत आदित्य दीक्षित ने आज लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंट की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहने की स्वीकृति दी है। इस घोषणा से पूरे आयोजन को नई गरिमा और प्रोत्साहन मिला है।
🔹 आयोजन की रूपरेखा एवं प्रतियोगिताएं:
यूथ ओलंपिक गेम्स 2025 का आयोजन 12 जुलाई से 21 जुलाई तक कानपुर में किया जाएगा। इसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के छात्र-खिलाड़ी भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में 23 खेलों को शामिल किया गया है:
एथलेटिक्स, स्केटिंग, वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग, हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, गोल्फ, लॉन टेनिस, स्विमिंग, बैडमिंटन, ताइक्वांडो, कराटे, आर्चरी, साइक्लिंग, नानचाकू, हॉकी, स्क्वैश, शूटिंग, योगा, चेस, स्नूकर और बिलियर्ड।
🔹 खिलाड़ियों को मिलेगा भविष्य निर्माण का अवसर:
इन खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को कानपुर ओलंपिक संघ द्वारा छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ सकें।
🔹 पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू:
खिलाड़ियों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध है। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सोमवार से ग्रीन पार्क स्टेडियम और केनरा बैंक, माल रोड शाखा में शुरू होगी।
🔹 आयोजन को लेकर उत्साह चरम पर:
कानपुर ओलंपिक संघ के सचिव श्री रजत आदित्य दीक्षित ने कहा, “मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति आयोजन के स्तर को और ऊंचा करेगी। इससे न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि पूरे राज्य में इसकी पहचान मजबूत होगी।”
पूरे शहर में खिलाड़ियों, स्कूलों और खेलप्रेमियों के बीच आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और जल्द ही कानपुर इस ऐतिहासिक खेल आयोजन का गवाह बनेगा।