अंतरर्विद्यालयी प्रश्न मंच प्रतियोगिता 2023 में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन बना विजेता

 

 

  • द्वितीय स्थान पर जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान पर गुरु नानक मॉडर्न पब्लिक स्कूल रहा

कानपुर, 8 दिसंबर। शुक्रवार को जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कानपुर में जय नारायण जी गुप्त की पुण्य स्मृति में अंतर्विद्यालय प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बीएनएसडी शिक्षा निकेतन प्रथम स्थान पाकर विजेता बना। द्वितीय स्थान पर जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तथा तृतीय स्थान पर गुरु नानक मॉडर्न पब्लिक स्कूल रहा। प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई। प्रतियोगिता परिणाम प्रधानाचार्य संतराम द्विवेदी ने घोषित किया। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के मानसिक स्तर का संवर्धन करती हैं। 

प्रतियोगिता में जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, बी एन एस डी शिक्षा निकेतन, जुगल देवी, ओंकारेश्वर, कैलाश सरस्वती, दुर्गावती दुर्गा प्रसाद, डी पी एस आजाद नगर, ओमर वैश्य, सेठ मोती लाल खेड़िया, डॉ. नरेंद्र सरस्वती, एस जी एम इंटरनेशनल, रामलला इं. कालेज, गुरु नानक मॉडर्न पब्लिक स्कूल आदि 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि शालिनी वेद त्रिपाठी, प्रोफेसर दयानंद गर्ल्स पी.जी. कॉलेज एवं निदेशक लक्ष्मी देवी ललित कला अकादमी कानपुर, डॉक्टर अमित सिंह गौर, नगर चिकित्सा अधिकारी, कानपुर, नगर, शशांक मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक कन्नौज (पूर्व छात्र जय नारायण विद्या मंदिर), सुनील मिश्र (प्रबंधक), प्रधानाचार्य  डॉक्टर संतराम द्विवेदी, अनिल त्रिपाठी (उप प्रधानाचार्य,) विनीत चंद्रा (अध्यक्ष), प्रेम बाबूजी गुप्त आदि अतिथिगण उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि वृंदों द्वारा देव प्रतिमाओं के दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ संपन्न हुआ। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य डॉ. संतराम द्विवेदी ने कराया।कार्यक्रम प्रभारी भारत दीक्षित ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के सामान्य नियमों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि शालिनी वेद, विशिष्ट अतिथि डॉ. अमित सिंह गौर, शशांक मिश्र, प्रधानाचार्य डॉ. संतराम द्विवेदी, अनिल त्रिपाठी ने प्रतिभागियों से एक – एक प्रश्न पूछ कर प्रतियोगिता का श्री गणेश किया। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, धर्म एवम् आध्यात्म, साहित्य, विज्ञान, खेलकूद, कंप्यूटर, समसामयिक, सामाजिक विज्ञान, संगीत- कला, संस्कृति आदि विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे गए। प्रतिभागियों ने प्रश्नों के त्वरित उत्तर देकर अपनी अप्रतिम मेधा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रशंसा लूटी। पुरस्कार वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर शालिनी मोहन, नेत्र रोग विशेषज्ञ, विभागाध्यक्ष, जी एस वी एम कानपुर, आदर्श भट्ट, कर सलाहकार (जी.एस.टी और इनकम टैक्स), पूजा बंसल आदि अतिथिगण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। आभार ज्ञापन अनिल त्रिपाठी ने किया। मंच संचालन श्री विवेकानंद श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Comment