यूनाइटेड चैंपियंस लीग में Aspiris का दबदबा, Pitch Raiders को 54 रनों से हराया

 

 

  • शादाब वारसी की विस्फोटक पारी और गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन से Aspiris की बड़ी जीत

 

कानपुर, 20 दिसंबर।

यूनाइटेड चैंपियंस लीग (United Champions League) के एक रोमांचक मुकाबले में Aspiris UCL ने Pitch Raiders UCL को 54 रनों से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला 20 दिसंबर 2025 को खेला गया।

Aspiris की मजबूत बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Aspiris UCL ने निर्धारित ओवरों में 190 रन पर 8 विकेट का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से शादाब वारसी ने शानदार 86 रनों की आक्रामक पारी खेली और विपक्षी गेंदबाज़ों पर दबाव बनाए रखा। वहीं रिशब उत्तम ने 40 रन बनाकर उनका बेहतरीन साथ दिया।

Pitch Raiders की लड़खड़ाती पारी
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Pitch Raiders UCL की टीम दबाव में बिखर गई और पूरी टीम 136 रनों पर ऑलआउट हो गई। बल्लेबाज़ी में शिवांशु दीक्षित और मोहित ने 20-20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके।

गेंदबाज़ों ने किया कमाल
Aspiris की गेंदबाज़ी इस मैच में निर्णायक साबित हुई।
शाहिल तुटेजा: 5 ओवर, 27 रन, 3 विकेट
चेतन सिंह: 3.4 ओवर, 22 रन, 3 विकेट
Pitch Raiders की ओर से गेंदबाज़ी में आर्यन दावरनी ने 5 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट, जबकि शाहिल झा ने 5 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके।

मैन ऑफ द मैच
मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए शादाब वारसी (Aspiris UCL) को Man of the Match चुना गया।

Leave a Comment