अशोका ज्योति एवं साउथ जिमखाना सेमीफाइनल में

 

कानपुर, 30 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के ‘बी’ डिवीजन के अन्र्तगत खेले गये 2 क्वार्टर फाइनल मैचों में अशोका ज्योति एवं साउथ जिमखाना ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। अशोका ज्योति ने ग्रीन पार्क हॉस्टल को 4 विकेट से और साउथ जिमखाना ने स्पोर्टिंग यूनियन को 59 रन से हराया। 

पी० ए० सी० मैदान पर ग्रीन पार्क हॉस्टल 36.5 ओवर में 107 रन पर ऑल आउट हो गया। दिव्यांश गुप्ता ने 29 एवं तनिष राठौर ने 26 रन बांए। सुशील कुमार ने 12 पर 3, मनिन्दर सिंह ने 20 पर 3, गुरविन्दर सिह ने 21 पर 2 एवं सत्यम रावत ने 25 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में अशोका ज्योति ने 22.5 ओवर में 6 विकेट 108 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।गुरविन्दर सिंह ने 37 एवं सत्यम रावत ने 17 रन बनाए। प्रशांक अंशुल ने 16 पर 1 एवं करन यादव ने 18 रन पर 1 विकेट लिया।

कानपुर साउथ-ए मैदान पर साउथ जिमखाना की टीम 38.5 ओवर में 217 रन बनाकर आउट हो गई। आशीष बाजपेयी ने 43, अमरजीत यादव ने 39, दिव्यांश कुमार साहू ने 36, हर्ष सिंह ने 23 एवं ब्रजेश कुमार राय ने 20 रन का योगदान दिया। अभिजीत सिंह ने 41 पर 5, शाश्वत शुक्ला ने 35 पर 2 एवं रौनक अवस्थी 39 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में स्पोंटिंग यूनियन किंटियम 34.1 ओवर में 158 रन पर ऑल आउट हो गई। निष्कर्ष त्रिपाठी ने 49, रजत कटियार ने 41 एवं नितिन तिवारी ने 22 रन बनाए। राघवेन्द्र कुमार ने 35 पर 5, शुभम त्रिपाठी ने 11 पर 2 एवं शैलेन्द्र शुक्ला ने 24 रन पर 2 विकेट। चटकाए। 

Leave a Comment