मनीष की धारदार गेंदबाजी से एक रन से जीता जेएमडी नोएडा

 

  • सीपीएल 2.0 के पूल ए में स्पार्क लखनऊ को मिली हार

कानपुर, 30 अप्रैल। चंद्रा क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 में मंगलवार को पूल A का चौथा मैच जेएमडी नोएडा वर्सेज स्पार्क लखनऊ के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में जेएमडी नोएडा की टीम एक रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

स्पार्क लखनऊ ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया और जेएमडी नोएडा के सभी खिलाड़ियों को 102 रन पर आउट कर दिया। अमर चंद्रा ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। वहीं स्पार्क लखनऊ की तरफ से अविनाश यादव ने 3, तौफीक अली और शिवम यादव ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पार्क लखनऊ की टीम मनीष कुमार की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम तमाम मशक्कत के बावजूद लक्ष्य से एक रन दूर यानी 101 रन पर आल आउट हो गई। वहीं, स्पार्क लखनऊ की तरफ से प्रिंस यादव ने 34 और फैजान खान ने 29 रन बनाए। 4 विकेट लेने वाले जेएमडी नोएडा के कप्तान मनीष कुमार को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वही फाइटर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार अविनाश यादव को मिला। मुख्य अतिथि जीटीबी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ दीपक श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता सुमंत तिवारी जी रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह जानकारी CPL कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment