आर्यन उमराव का चयन यूपी अंडर-16 टीम में

 

 

  • फतेहपुर जिले का बढ़ाया गौरव

 

Kanpur 4 December: फतेहपुर जिले के सराय लेंगर, बिदकी निवासी आर्यन उमराव का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-16 क्रिकेट टीम में हुआ है। वह 6 दिसंबर 2024 से ग्वालियर में शुरू होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हरफनमौला खिलाड़ी आर्यन उमराव

आर्यन उमराव एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा, वह एक अच्छे मध्यमक्रम बल्लेबाज और कुशल क्षेत्ररक्षक भी हैं।

फ्रेन्डस क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण

आर्यन पिछले 5 वर्षों से कानपुर के कल्याणपुर स्थित फ्रेन्डस क्रिकेट एकेडमी में कोच जहीरूद्दीन से प्रशिक्षण ले रहे हैं।

कोच और टीम के साथी खुश

आर्यन के चयन की खबर से उनके कोच जहीरूद्दीन और एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे साथी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। सभी ने आर्यन को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

 

Leave a Comment