रोमांचक मुकाबले में अपोलो ने कानपुर जेम्स को एक विकेट से हराया

 

 

  • कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में ब्लू वॉरियर्स, जेम इलेवन और राइजिंग टाइटंस ने भी जीते मैच

कानपुर। कानपुर क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को चार मुकाबले खेले गए। इनमें ब्लू वॉरियर्स, जेम इलेवन, अपोलो क्रिकेट क्लब और राइजिंग टाइटंस ने अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। सबसे रोचक मुकाबला एलन हाउस मैदान पर खेला गया, जहां अपोलो क्रिकेट क्लब ने कानपुर जेम्स को मात्र एक विकेट से हरा दिया।

कानपुर जेम्स ने 8 विकेट पर 200 रन बनाए। हर्षित ने 74 और शुभम ने 56 रन का योगदान दिया। जवाब में अभय यादव के 83 रन की मदद से अपोलो क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट पर 201 रन बनाकर 1 विकेट से जीत दर्ज कर ली। अपोलो के लिए मो दानिश ने 4 विकेट भी चटकाए।

राहुल सप्रू मैदान पर ब्लू वारियर की जीत में सत्येंद्र यादव (50) और राहुल तिवारी (49) की पारी का अहम योगदान रहा, जिसकी बदौलत ब्लू वारियर ने 16 टू 60 क्रिकेट क्लब द्वारा दिए गए 185 रनों के लक्ष्य को 26.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। जवाब में 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने अमित गुप्ता के 78 रनों की मदद से 30 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए थे। अर्पित और नवनीत ने 2-2 विकेट लिए।

अन्य मैचों में जेबीके फ्रेंड्स इलेवन 115 रन पर एलाउट हो गया, जिसके जवाब में जेम इलेवन ने 14.3 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की। जेम के लिए फैजान ने 43 और फराज ने 28 रन बनाए। वहीं अकिफ रहमान और अब्दुल रहमान ने 4-4 विकेट झटके।

राम लखन भट्ट डिग्री कॉलेज मैदान में मेवरिक्स इलेवन की टीम 124 पर आल आउट हो गई। जवाब में राइजिंग टाइटंस ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। उसके लिए अर्जुन कोहली ने 40 रन बनाए।

 

Leave a Comment