कानपुर। केन्द्रीय विद्यालय में चल रहे संभागीय खेल प्रतियोगिता मे केन्द्रीय विद्यालय 3 चकेरी कानपुर की कक्षा 8 की छात्रा अनुस्मिता श्रीवास्तव ने 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप मे लखनऊ संभाग में अंडर 14 आयु वर्ग मे प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया। इसके साथ ही अनुस्मिता ने केन्द्रीय विद्यालय के 52वें नेशनल गेम्स मे प्रतिभाग करने के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। शूटिंग प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ़ मे आयोजित हुई थी। इस प्रतियोगिता मे लखनऊ-कानपुर संभाग के 44 केन्द्रीय विद्यालय के खिलाडियो ने भाग लिया। वर्तमान मे अनुस्मिता कानपुर श्याम नगर मे स्पोर्ट अकादमी मे कोच शैलेश कुमार से एयर पिस्टल शूटिंग का प्रशिक्षण ले रही रही है। अनुस्मिता श्रीवास्तव की इस उपलब्धि पर विद्यालय के कोच तरुण सिंह, कोच शैलेश कुमार और विद्यालय प्रिंसिपल ने खुशी जाहिर कर आगामी नेशनल खेल मे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभ कामना दी है।