केडीएमए लीग में तिलक सोसायटी ने चित्रा क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से हराया
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएम लीग के अंतर्गत चित्रा मैदान पर खेले गए बी डिवीजन के मैच में तिलक सोसायटी ने चित्रा क्रिकेट एकेडमी को 6 विकेट से पराजित कर दिया। अपने घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए चित्रा क्रिकेट एकेडमी ने 25.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रन बनाए। उसके लिए मुकेश मिश्रा ने सर्वाधिक 44, भानू प्रकाश ने 37, अभिषेक तिवारी ने 27 और अक्षत सिंह ने 23 रन बनाए। सुदेश यादव ने 23 पर 4 विकेट, आकाश जैन और रहमान खान ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में तिलक सोसायटी ने 23.3 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत हासिल की। उसके लिए अंजुल मिश्रा ने मैच जिताऊ 80 रनों की पारी खेली, जबकि सोनू यादव ने नाबाद 62 रनों की पारी खेली। वीर सिंह ने 2 विकेट चटकाए।