केएसपीएल सीजन 6 में ब्लू वॉरियर और जीटीबी वॉरियर ने दर्ज की जीत
कानपुर। कानपुर सुपर प्रीमियर लीग (केएसपीएल) सीजन 6 (नाइट मैचेस) के लीग मैच में शुक्रवार रात ब्लू वॉरियर ने टीजीएस टाइटंस को 19 रन से और पटेल प्रॉपर्टी ने जीटीबी वॉरियर को 5 विकेट से शिकस्त दी। ब्लू वॉरियर की जीत में अविरल रावत तो जीटीबी वॉरियर के लिए गौरव पाठक ने आलराउंड प्रदर्शन किया।
पहले मैच में ब्लू वॉरियर की टीम टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुधांशु चौरसिया (48), अविरल रावत (37) और त्रिभुवन दीक्षित (16) के योगदान की मदद से 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 141 रन बनाने में सफल रही। कुमार विनायक सिंह ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। इसके जवाब में टीजीएस टाइटंस की टीम 19.4 ओवर में 122 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए जतिंदर सिंह (28), रोहित (18), राहुल पंडित (17) और चंद्र भाल सिंह (15) ने ही थोड़ा बहुत योगदान दिया। वहीं ब्लू वॉरियर के लिए अविरल रावत ने 3 और अफाक व राहुल तिवारी ने 2-2 विकेट झटके।
दूसरे मैच में पटेल प्रॉपर्टी की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। गौरव पाठक ने सर्वाधिक 32 और सौरभ प्रताप सिंह ने 25 रन का योगदान दिया। उपेंद्र आत्रे ने 3 विकेट चटकाए। जवाब में जीटीबी वॉरियर ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर जीत हासिल की। अनिवेश सिंह ने 33, चेतन ने 28 और अंकित दुग्गल ने 19 रन का योगदान दिया। सुशील राय और गौरव पाठक ने 2-2 विकेट हासिल किए।