- के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग में खेले गए तीन मुकाबले
कानपुर, 12 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अंतर्गत सोमवार को विभिन्न मैदानों पर तीन मुकाबले खेले गए। इनमें वीनस क्लब, सोनेट क्लब एवं स्पोंटिंग यूनियन ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की।
पहला मुकाबला (मैदान: सप्रू)
वित्रा मी की टीम 35 ओवर में 8 विकेट पर 200 रन ही बना सकी। आदित्य सिसोदिया ने 39, प्रिन्स यादव ने 38, यशराज ने 30 एवं अमित कुमार ने 30 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अतुल कार्तिकेय ने 36 रन देकर 3 विकेट तथा लकी राजपूत ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वीनस क्लब ने 33.5 ओवर में 5 विकेट पर 210 रन बनाकर मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया। अमन सिंह ने शानदार 100 रन की शतकीय पारी खेली। दीप कुमार ने 25 एवं अनुल कार्तिकेय ने 22 रन बनाए। गेंदबाजी में अशोक रकिया ने 29 रन देकर 3 विकेट तथा अमित कुमार ने 41 रन देकर 2 विकेट लिए।
परिणाम: वीनस क्लब 5 विकेट से विजयी।
दूसरा मुकाबला (मैदान: एच०ए०एल०)
भारत क्लब की टीम 77.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 77 रन ही बना सकी। रवि ने 23 रन बनाए। गेंदबाजी में अश रॉय, कृष्ण शर्मा एवं राम नाथ पटेल ने प्रभावी प्रदर्शन किया।
जवाब में सोनेट क्लब ने 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 81 रन बनाकर मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। सार्थक अग्रवाल ने 34 एवं सूर्यांश सिंह ने 25 रन बनाए।
परिणाम: सोनेट क्लब 8 विकेट से विजयी।
तीसरा मुकाबला (मैदान: पी०ए०सी०)
स्पोंटिंग यूनियन ने 39.3 ओवर में 214 रन बनाकर सभी विकेट खो दिए। हिमांशु ने 87, अमन मिश्रा ने 31 एवं अर्जुन पाल ने 25 रन बनाए। गेंदबाजी में यशु मिश्रा ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए।
अमर क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 40 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बनाए। अनिरुद्ध प्रताप ने 50, अनंत कुमार मिश्रा ने 31 एवं विराट मिश्रा ने नाबाद 38 रन बनाए। गेंदबाजी में हिमांशु ने 3 विकेट लिए।
परिणाम: स्पोंटिंग यूनियन 17 रन से विजयी।