- प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत A-Division की टीमें करेंगी प्रतिभाग, 10 नवम्बर को होगा फाइनल
कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्घ कानपुर साउथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम अजय शर्मा (टीटू) आमन्त्रण T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 07 नवम्बर से कानपुर साउथ मैदान में प्रारम्भ होने जा रही है। इस प्रतियोगिता में संघ से पंजीकृत A-Division की कानपुर साउथ, डायमण्ड क्लब, ओलम्पिक रजि०, कानपुर क्रिकेटर्स, के०डी०एम०ए०, पी०ए०सी०, विनर्स एवं रोवर्स क्लब प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल 10 नवम्बर को होगा । यह जानकारी के०सी०ए० अध्यक्ष एस०एन० सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।