अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला महाविद्यालय में अंतर-कक्षा योग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • योग से निखरेगा छात्राओं का व्यक्तित्व – प्रो. ममता गंगवार

 

Kanpur 09 March: महिला महाविद्यालय, किदवई नगर के शारीरिक शिक्षा विभाग एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च 2025) के अवसर पर अंतर-कक्षा योग प्रतियोगिता (Inter-Class Yoga Competition) का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं की 80 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया और अपनी योग कला का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या एवं चीफ प्रॉक्टर प्रो. ममता गंगवार, योगाचार्य अमित कुमार, प्रो. संगीता सितानी, प्रो. ममता दीक्षित, प्रो. दीपाली निगम एवं प्रो. दीपाली श्रीवास्तव के करकमलों द्वारा हुआ।

प्राचार्या प्रो. ममता गंगवार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “योग आज आधुनिक भारत की पहचान बन चुका है और यह युवाओं को हमारी प्राचीन परंपराओं से जोड़ने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।”

योग प्रतियोगिता के विजेता घोषित

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक योगाचार्य अमित कुमार (वरिष्ठ योग प्रशिक्षक एवं सह-सचिव, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, कानपुर नगर) रहे। उनके द्वारा विजेताओं की घोषणा की गई—

✔ समूह योग प्रतियोगिता:

प्रथम स्थान: बीए तृतीय वर्ष

द्वितीय स्थान: बीए द्वितीय वर्ष

तृतीय स्थान: बीए प्रथम वर्ष

✔ एकल योग प्रतियोगिता:

प्रथम स्थान: बीए प्रथम वर्ष की कुमारी जानवी मिश्रा

द्वितीय स्थान: बीए प्रथम वर्ष की कुमारी दीपांजलि यादव

तृतीय स्थान: बीए द्वितीय वर्ष की कुमारी सपना शर्मा

छात्राओं को योग अपनाने के लिए किया प्रेरित

कार्यक्रम की संयोजिका एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. दीपाली निगम ने छात्राओं को योग के महत्व और उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संतुलन के लिए भी आवश्यक है।” साथ ही, उन्होंने विश्वविद्यालय स्तरीय योग प्रतियोगिताओं के नियमों की भी जानकारी दी।

समस्त शिक्षकों और कर्मचारियों का योगदान

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन डॉ. पुष्पलता शुक्ला ने किया। इस अवसर पर डॉ. पूजा श्रीवास्तव, डॉ. नूर फातिमा, डॉ. निशी सिंह, डॉ. शोभना द्विवेदी, डॉ. ममता मिश्रा, डॉ. ब्यूटी दीक्षित, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. श्वेता सिंह चंदेल समेत समस्त प्रवक्ताओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Comment