कॉसमॉस हाउस बना बैडमिंटन चैंपियन

 

  • जे एम डी वर्ल्ड स्कूल में ‘डायनामिक मदर’ के नाम से बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
  • कॉसमॉस हाउस की जिया कलवानी और आख्या गुप्ता ने जीता खिताब

KANPUR, 30 September: जे एम डी वर्ल्ड स्कूल, मैनावती मार्ग में एक दिवसीय हाउस बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन ‘डायनामिक मदर’ के नाम से किया गया। प्रतियोगिता में कुल 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसे दो ग्रुप में विभाजित किया गया था। पहले ग्रुप में ‘कॉसमॉस हाउस’ की जिया कलवानी ने विजेता का खिताब जीता, जबकि जूनियर ग्रुप में आख्या गुप्ता विजेता बनीं।

प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रधानाचार्य मलिका अरोड़ा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता का संचालन दिलीप शुक्ला ‘सैम’ ने किया। मुख्य आयोजक टीम में श्रीमती विनती सेठ, दिलीप श्रीवास्तव, राम जी शर्मा और अथर्व धीमान शामिल थे। इस अवसर पर स्कूल की को-ऑर्डिनेटर श्रीमती सौमी मिश्रा भी उपस्थित रहीं।

विजेताओं का सम्मान

प्रतियोगिता के उपरांत प्रधानाचार्य मलिका अरोड़ा जी ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को टी-शर्ट और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। को-ऑर्डिनेटर आरती चंडोक ने सभी खिलाड़ियों और उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता के परिणाम

ग्रुप एक

विजेता: श्रीमती जिया कलवानी (कॉसमॉस हाउस)

उपविजेता: श्रीमती शिल्पी (वैपोस हाउस)

जूनियर वर्ग

विजेता: श्रीमती आख्या गुप्ता

उपविजेता: श्रीमती मोनिका पवार

 

Leave a Comment