- कानपुर में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में बालक और बालिका वर्ग में दिखाया शानदार प्रदर्शन
KANPUR, 30 September: कानपुर के वैदिक धर्म सभा, गोविंद नगर में आयोजित 15 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों की शतरंज प्रतियोगिता में अरिहंत राय चौधरी (बालक वर्ग) और अंकिता त्रिवेदी (बालिका वर्ग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अरिहंत ने 6 अंक हासिल कर बालकों में शीर्ष स्थान पर जगह बनाई, जबकि अंकिता ने 5 अंक के साथ बालिका वर्ग में पहला स्थान हासिल किया।
चेस एसोसिएशन के पूर्व मंत्री बाल गोविंद अवस्थी ने मुख्य अतिथि के रूप में सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विजेता खिलाड़ियों की सूची
15 वर्ष से कम आयु वर्ग – बालक
1. अरिहंत राय चौधरी (6 अंक) – डीपीएस कल्याणपुर
2. ओजस पुरी (5.5 अंक) – डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर, किदवई नगर
3. सिद्धार्थ राठौर (5 अंक) – केंद्रीय विद्यालय कैंट
15 वर्ष से कम आयु वर्ग – बालिका
1. अंकिता त्रिवेदी (5 अंक) – वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर, किदवई नगर
2. हिमानी शाह (4.2 अंक) – सीलिंग हाउस स्कूल
3. काशवी गुप्ता (4 अंक) – सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर
विशेष पुरस्कार
11 वर्ष से कम आयु वर्ग – बालक
1. श्रेयांश शर्मा (4 अंक) – श्री राम एजुकेशन सेंटर
2. कृष्णव अग्रवाल (4 अंक) – सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल
11 वर्ष से कम आयु वर्ग – बालिका
1. परिधि यादव (3.5 अंक) – डीपीएस कल्याणपुर
2. चैतन्या पुरी (3 अंक) – डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर
9 वर्ष से कम आयु वर्ग – बालक
1. अद्विक माहेश्वरी (4 अंक) – डॉ. वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर
2. विराज कश्यप (2 अंक) – चिंतल स्कूल
9 वर्ष से कम आयु वर्ग – बालिका
1. सानवी ओमर (2 अंक) – बिलाबांग हाई स्कूल
7 वर्ष से कम आयु वर्ग – बालक
1. आनेख वासदेव – चिंतल स्कूल
2. त्रिजल मिश्रा – श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर
7 वर्ष से कम आयु वर्ग – बालिका
1. मायरा गुप्ता – सीलिंग हाउस स्कूल
2. काशवी नागर – सीलिंग हाउस स्कूल