स्काउटिंग समाज के लिए बहु उपयोगीः राकेश कुमार सिंह

 

  • अधिकार प्रमाणपत्र वितरण समारोह का सफल आयोजन, प्रधानाचार्यों को स्काउटिंग गतिविधियां बढ़ाने, शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने और प्रत्येक स्कूल को पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराने के निर्देश 

कानपुर, 14 अगस्त। मतदाता जागरूकता अभियान, यातायात नियमों का पालन, वृक्षारोपण, भूजल संरक्षण, परीक्षाओं में सहयोग, संचारी रोग के प्रति जागरूकता, स्वच्छता अभियान, त्योहारों पर श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन आदि कई जन सहयोगी कार्यक्रमों में स्काउटिंग का अपना अलग महत्व है। जिलाधिकारी और भारत स्काउट और गाइड कानपुर के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने ये बातें प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार द्वारा प्रेषित अधिकार प्रमाणपत्र के वितरण समारोह के अवसर पर सभागार में उपस्थित स्काउटिंग के पदाधिकारियों के बीच कहीं। उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों को अपने स्कूल में स्काउटिंग की गतिविधियां बढ़ाने, स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने और प्रत्येक स्कूल को पंजीकरण एवं नवीनीकरण कराने के निर्देश दिए। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट प्रार्थना से हुआ। जिलाधिकारी और अध्यक्ष भारत स्काउट और गाइड कानपुर का सम्मान करते हुए सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त और सचिव कानपुर नगर ने उन्हें स्कार्फ पहनाया। सहायक प्रादेशिक आयुक्त, कानपुर मंडल आर सी शर्मा ने बैज पहनाकर उनका स्वागत किया। उप कोषाधिकारी और भारत स्काउट और गाइड के कोषाध्यक्ष प्रांजल नगायच का संयुक्त सचिव सर्वेश तिवारी ने स्कार्फ और बैज पहनाकर उनका सम्मान किया।


प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ से प्राप्त अधिकार प्रमाणपत्र को जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी आयुक्त, मुख्यालय आयुक्त और सहायक आयुक्त स्काउट और गाइड को अपने कर कमलों द्वारा ससम्मान प्रदान किए। सभी पदाधिकारियों को स्कार्फ पहना कर उनका स्वागत नीता त्रिपाठी, प्रीति तिवारी, आशीष सिंह ने किया। सहायक प्रादेशिक आयुक्त आर सी शर्मा, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त और सचिव पूनम संधू, जिला आयुक्त गाइड डॉ. स्मित तिवारी और एडल्ट कमिश्नर गाइड शारदा शुक्ला ने अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को पौधे भेंटकर वृक्षों के प्रति लगाव को दर्शाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर ब्रजमोहन सिंह, अमर सिंह, ज्योति विज, स्मित तिवारी, शारदा शुक्ला, मिथलेश पांडे, सर्वेश तिवारी, शिखा निगम, रेखा सेन, सविता यादव, सौरभ भट्ट, अनुज कुमार सिंह, मनोज पटेल, राम जी कटियार, विष्णु पाल विद्यार्थी, पी सी त्रिपाठी, हरमीत कौर भल्ला, नीतू शर्मा, जयश्री मठपाल, पूनम, राजा मोहन श्रीवास्तव, आर के चौरसिया, सरस कुमार तिवारी, राम जतन वर्मा, अंजू कनौजिया, गुरचरण कौर आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment