24 अगस्त से ग्रीनपार्क में खेली जाएगी 5 ए साइड हॉकी प्रतियोगिता

 

  • अंडर-16 बालक एवं बालिका वर्ग में खेली जाएगी प्रतियोगिता, 21 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

कानपुर, 14 अगस्त। जिला हॉकी संघ के सचिव राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि कानपुर में 5-ए साईड बालक-बालिका की हॉकी प्रतियोगिता 24 अगस्त को एस्ट्रोटर्फ ग्राउण्ड, ग्रीनपार्क, कानपुर नगर में आयोजित किया जाएगा। कानपुर के सभी विद्यालयों के अन्डर-16 बालक एवं बालिका, प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेगी। टीमों का आवेदन 21 अगस्त तक स्वीकृत होगा। इच्छुक विद्यालय 7007042622 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हिस्सा लेने वाली प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी होंगे। मैच सुबह 09:00 बजे शुरू होगा। प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 300 रुपए प्रति टीम होगा। स्कूल की टीम आधार कार्ड से प्रमाणित प्रिंसिपल के साथ भाग लेंगी। लड़कियों की टीम में उम्र की कोई सीमा नहीं है। भाग लेने वाले सभी सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। मैच 5-ए साइड, हॉकी नियम के अनुरूप खेल जाएगा। 

 

Leave a Comment