सलमान और हर्ष के लिए लगी सबसे बड़ी बोली

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • सीपीएल 2.0 के अंडर 19 ट्रायल में सेलेक्ट खिलाड़ियों का हुआ ऑक्शन

कानपुर, 2 जुलाई। चंद्रा क्रिकेट अकैडमी द्वारा आयोजित चंद्रा प्रीमियर लीग CPL 2.0 के under 19 ट्रायल के लिए सिलेक्ट हुए 120 खिलाड़ियों में auction हुआ। Points table पर हुए ऑक्शन की प्रक्रिया में सबसे ज्यादा पॉइंट्स सलमान खुर्शीद को 95 हजार मिले, वहीं दूसरे स्थान पर 90000 पॉइंट बोली हर्ष के लिए लगी। स्पार्क लखनऊ ने सबसे ज्यादा बोली लगाकर सलमान खुर्शीद को अपने टीम में शामिल किया। इस ऑक्शन में कुल आठ टीमों की फ्रेंचाइजी ने हिस्सा लिया। सीएम गोरखपुर, बी पी एमजी अयोध्या, चंद्रा वॉरियर्स कानपुर, लखनऊ स्पार्क, साइ शिव काशी, धनेश्वरी देवरिया, जेएमडी नोएडा, के न्यूज़ मेरठ ने 4 घंटे चले ऑक्शन के बाद अपने 15 प्लेयर्स के स्क्वाड वाली टीम बनाई।

सी पी एल 2.0 अंडर-19 की इस प्रतियोगिता में सभी टीमों के तीन-तीन मैच होना सुनिश्चित किया गया है। यह टूर्नामेंट लीग के हिसाब से होना है।  इस ऑक्प्रशन प्रक्रिया में सभी सिलेक्ट मोईन सिद्दीकी, अविरल रावत, आशीष मल्होत्रा व सारे टीम के मालिक सुमंत तिवारी, मेघराजन बाजपेई, हनुमंत राय द्विवेदी, उज्जवल सोनी भी मौजूद रहे।। यह जानकारी सीपील कमिश्नर नीरज वर्मा ने दी।

Leave a Comment