कास्को बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट 26 से 28 अप्रैल तक

 

  • प्रतिभागिता के लिए पंजीकरण 24 अप्रैल तक, विभिन्न आयु वर्गों एवं बालक/ बालिका में होंगे इवेंट्स

कानपुर, 20 अप्रैल। कानपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित प्रथम कानपुर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट सीरीज का आयोजन 26-28 अप्रैल को रागेन्द्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकेडमी कल्याणपुर मे चल रही कानपुर बैडमिंटन एकेडमी में आयोजित होगा। इसमें प्रतिभागिता के लिए पंजीकरण 24 अप्रैल तक होंगे। इस रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों अंडर 9, अंडर 11, अंडर 15, अंडर 17, अंडर 19 बालक/ बालिका एकल एवं 15 व 19 वर्गो में युगल इवेंट्स भी खेले जायेगे। भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आशीष कुमार गौड (9889105448), अनुज कुमार गौतम (7985537310), भारतीय बैडमिंटन संघ एवं उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ की तरह कानपुर में भी तीन जिला रैंकिंग प्रतियोगिता कराई जाएंगी एवं अंत में जिला चैम्पियनशिप का भी आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की रैंकिंग के अनुसार अंक प्रदान किए जाएंगे। अंतिम प्रतियोगिता के पश्चात विजेता /उपविजेता व सेमीफ़ाइनल के खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा।  

Leave a Comment