-
51वीं बिलाबांग शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
कानपुर, 21 अप्रैल। शांति नगर स्थित बिलाबांग हाई स्कूल के तत्वाधान में 51वीं अंतरविद्यालयी शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में कुल 81 खिलाड़ियों ने (68 बालक व 13 बालिकाओं) भाग लिया। 5 राउंड के उपरांत सभी विजेता खिलाड़ियों को नेशनल आर्बिटर सत्येंद्र सिंह, रूपा शुक्ला व कमल खेमानी ने ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल के को-ऑर्डिनेटर मो० यूसुफ खान मौजूद थे। यह जानकारी दिलीप श्रीवास्तव ‘सचिव कानपुर चेस एसोशिएशन ने दी।
विजेता खिलाड़ियों के परिणाम इस प्रकार
8 वर्ष से कम
बालक
1:- आरव दीक्षित (3 अंक)
2:- तृजल मिश्रा (3 अंक)
3:- माधव पांडे (3 अंक) दोनों श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर।
बालिका
1:- दृशा अग्रवाल (2 अंक) सीलिंग हाउस स्कूल।
2:- मायरा गुप्ता (1.5 अंक) सीलिंग स्कूल ।
11 वर्ष से कम
बालक
1:- श्रेयांश शर्मा (4.5 अंक) श्रीराम एजुकेशन सेंटर पनकी ।
2:-कृष्णव अग्रवाल (4.5 अंक ) सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल।
3:-राघव दुबे (4.5 अंक )पं० दीनदयाल विद्यालय आजाद नगर।
बालिका
1:- सांनवी ओमर (2.5 अंक )।
2:- सांनवी अग्रवाल ( 1 अंक) बी एन एस डी शिक्षा निकेतन।
15 वर्ष से कम
बालक
1:- ऋषभ सागर (4 अंक ) के आर एजुकेशन सेंटर ।
2:- प्रांजल सिंह (4 अंक ) वीरेंद्र स्वरूप श्याम नगर।
3:- ओजस सिन्हा (3 अंक) वीरेंद्र स्वरूप अवधपुरी।
बालिका
1:-अंकिता त्रिवेदी (4 अंक) वीरेंद्र स्वरुप एजुकेशन सेंटर।
2:- काशवी गुप्ता ( 3अंक)सर पदमपत सिंघानिया एजुकेशन सेंटर।
3:- परिधि यादव ( 2 अंक) डी पी एस कल्याणपुर।
17 वर्ष से कम
बालक
1:- शशांक श्रीवास्तव ( 4 अंक) के डी एम ए इंटरनेशनल।
2:-अरिहंत द्विवेदी (4 अंक )
3:- शिवम श्रीवास्तव एवं अक्षांश सिंह (3 अंक)
बालिका
1:- अदिति सिंह (2 अंक) एस एन सेन।
2:- अंशिका पांडे (2 अंक) डॉ० सोनेलाल पटेल स्कूल।
3:- ध्रुवी बुधवानी (1 अंक) द चिंनटल स्कूल।