कानपुर, 8 अप्रैल। आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन तेनशिनकान के तत्वाधान में रविवार को सुनील मार्शल आर्ट अकैडमी यशोदा नगर में सिहान सुनील श्रीवास्तव के द्वारा कुमिते सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें सिहान सुनील श्रीवास्तव ने कुमिते की तकनीक के बारे में बताया। खिलाड़ियों को बताया और उनको जीत का मंत्र भी दिया और दो खिलाड़ी शिवानी वर्मा व टीसा श्रीवास्तव को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इसके उपरांत आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन की मीटिंग भी संपन्न हुई जिसमें आनंद सक्सेना को आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन का सदस्य बनाया गया और सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष का पद भी प्रदान किया गया। कोषाध्यक्ष राहुल कटिहार, संयुक्त मंत्री सिद्धांत श्रीवास्तव, मुस्कान सागर गुप्ता को बनाया गया। आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सिहान सुनील श्रीवास्तव ने और महासचिव मिथुन श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी।