तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर बालिका शतरंज प्रतियोगिता 8 से 10 जून तक
कानपुर। कानपुर शतरंज एसोसिएशन व दून इंटरनेशनल स्कूल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सीनियर बालिका शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 8 से 10 जून तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दून इंटरनेशनल स्कूल के हॉल में आयोजित होगी। इसमें 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करने आ रही हैं। यह जानकारी स्कूल के सचिव अमरप्रीत सिंह ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता के दौरान दी।
42 जिलों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. कृष्णा चौहान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 42 जिलों के लगभग 100 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए आ रहे हैं। खिलाड़ियों का पंजीकरण होना शुरू हो गया है, जिस हिसाब से पंजीकरण हो रहा है, उस हिसाब से खिलाड़ियों की संख्या गरीब 200 के पार जाएगी। प्रतियोगिता में सात राउंड खेले जाएंगे।
नगद पुरस्कार के साथ मिलेगी ट्रॉफी
कानपुर शतरंज एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 5000 रुपये, द्वितीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 3000 और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ी को 2000 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा छह लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रुप में एक 1000 रुपये दिए जाएंगे। साथ ही इन खिलाड़ियों को पदक पहनाकर पुरस्कृत किया जाएगा।
यूपी टीम का होगा चयन
इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाली 4 खिलाड़ियों का चयन यूपी टीम में किया जाएगा। यह खिलाड़ी 30 जून से 10 जुलाई तक गुजरात में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी।