कानपुर पहुंची मशाल और शुभंकर का खेल हस्तियों ने किया स्वागत
कानपुर। कानपुर में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मशाल और शुभंकर का भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न खेल हस्तियों ने मशाल थामकर पूरे शहर का दौरा किया। 25 मई से 3 जून तक प्रदेश के चार शहरों में होने जा रहे इन खेलों को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है। कानपुर ने भी इसमें अपना योगदान दिया। हालांकि कानपुर में इन गेम्स का कोई भी मुकाबला नहीं होना है, लेकिन इसके बावजूद कानपुरवासियों ने मशाल रिले में पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। मशाल को कानपुर के ग्रीनपार्क के अलावा कई ऐतिहासिक स्थलों पर ले जाया गया। यहां तक कि मशाल को गंगा की भी यात्रा कराई गई। इस दौरान आल इंडिया चेस फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर, मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर, ग्रीनपार्क की डिप्टी डायरेक्टर खेल मुद्रिका पाठक समेत कई गणमान्य लोग और खिलाड़ी उपस्थित रहे।
जोरदार है तैयारी
प्रदेश की मेजबानी में पहली बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन को लेकर योगी सरकार ने जोरदार तैयारी की है। सीएम योगी के निर्देश पर इन गेम्स का आयोजन उसी तरह भव्य होगा जैसा फरवरी माह में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। उल्लेखनीय है कि 25 मई से यूपी के चार शहरों में होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं। इन गेम्स के सफल आयोजन की मदद से सरकार का लक्ष्य और बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी हासिल करने का है।
मशाल रिले की एक झलक…